फैक्रचर के बाद व्यायाम
फैक्रचर के बाद में जब प्लास्टर या आपरेशन होता हैं तब उस मरीज के ठीक होने की समभावना उनके आपरेशन व उनके चोट की गम्भीरता पर निरभर करता है चोट जितनी कम होगी।ठीक भी उतनी जल्दी होगी ।। मगर इसको फिजयोथेरेपी द्वारा आसानी से जल्दी ठीक किया जा सकता हैं।इस समय जब मरीज प्लास्टर या आपरेशन के बाद मरीज बेड पर है तब उसे प्लास्टर व आपरेशन के अलावा अन्य अगों का व्यायाम करते रहना चाहिए जिससे व जल्द ठीक हो सकता हैं
टिप्पणियाँ