फालिश में कंधे के डिसलोकेशन को कैसे ठीक करें
फालिश में हम देखतें हैं मरीजों का कंधा डिसलोकेट हो जाता है और इसमें सलाह दी जाती है की आर्म पाऊच पहने ।। मगर इसमें एक समस्या होती हैं कि हाथ मुडा रह जाता है। और उसे बाद में सीधा करना बहुत कठिन होता हैं। और मरीज को भी दर्द होता है ।। नोट ःः इस लिये हमें इस तरह के सपोर्ट का इसतेमाल करना चाहिए जिसमें हाथ भी टेढा न हो और डिसलोकेट कधें को भी सहायता मिले जो आगे फिजयोथेरेपी कराते समय मरीज को दर्द भी न हो और मरीज आसानी से हाथ के सारे व्यायामों को कर सके।। धन्यवाद।
टिप्पणियाँ